आर्य विद्यापीठ सोसायटी, भुसावर (भरतपुर) द्वारा संचालित श्री महिला विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय भुसावर महिला शिक्षा में अहर्निष उत्तरोत्तर ऊँचा मुकाम हासिल करने वाले इस नामचीन शिक्षण संस्थान में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए नारी का महत्वपूर्ण स्थान है । यह प्रसन्नता की बात है कि आर्य विद्यापीठ सोसायटी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है । छात्राओं को संस्कारवान बनाने का बीडा इस संस्था ने उठाया है जिससे समाज एवं राष्ट्र का विकास हो सके ।
शिक्षा, ज्ञानार्जन और चरित्र निर्माण का प्रवेशद्वार है।’’ आपको यहाँ पाठ्यक्रमों के माध्यम से जीवन-जगत् को समझने और नवीन वैज्ञानिक तकनीक को सीखने का अवसर मिलेगा। डिग्री, प्रमाण-पत्र आदि प्राप्त कर आप जीवकोपार्जन में सक्षम होंगी और अध्ययन का सुख प्राप्त कर आपका अंतःकरण ज्ञान के आलोक से दीप्ति हो उठेगा। विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकि ने समूचे विश्व में एक क्रांति ला दी है। उसे स्वीकार करते हुए आप अपनी संस्कृति, दर्शन एवं चरित्र की रक्षा में प्रवृत्त हों और भारतीय अस्मिता, तेज एवं गौरव की अभिवृद्धि करें।
यहां अध्यापन और शिक्षा क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए स्नातक स्तर परिसर सुविधाओं के साथ सम्पन्न है। हमारा कॉलेज विद्यार्थियों को नवीनतम शिक्षण प्रणालियों और उन्नत शिक्षा मानकों के साथ संबंधित ज्ञान प्रदान करने का प्रमुख लक्ष्य रखता है। हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रभावी शिक्षण देने वाले नेतृत्वीय और उदार प्रशिक्षक बनाना है, जो समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। हमारा कॉलेज एक सक्रिय और संघटित वातावरण प्रदान करता है जहां छात्र अपनी निपुणता को विकसित करते हैं, सहयोग करते हैं और आपसी समझदारी के साथ अध्ययन करते हैं।
03-06-2023
बी.एड. पाठ्यक्रम में छात्रों को शिक्षा के क्षे...
03-06-2023
श्री आर्य महिला विद्या पीठ, एक प्रसिद्ध शैक्ष...